दोस्तों इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.78-inch (2780x1264) की आपको मिलने वाली है।

इसमें आपको प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलने वाला है।

Front कैमरा की बात करे तो आपको 16MP का मिलने वाला है।

Rear कैमरा आपको 50MP + 50MP + 8MP दिया गया है जो काफी सही है।

इसमें आपको RAM 12GB, 16GB में देखने को मिले जाएगी।

इस स्मार्टफोन में स्टोरेज आपको 256GB, 512GB में मिलने वाली है।

साथ ही इसमें Battery कैपेसिटी की बात करे तो आपको 6000mAh की फुल पावर मिलने वाली है।

इस स्मार्टफने में OS Android 15 दिया गया है।