दोस्तों यह iPhone SE 4 बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग होने वाला है और बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है।
अगर बात करे iPhone SE 4 की तो इससे पहले SE 3 फ़ोन आया था जो काफी अच्छा था अब इससे अपग्रेड होकर कंपनी iPhone SE 4 लॉन्च करने वाली है जिसमे काफी ज्यादा अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले है।
यह फ़ोन SE 4 के नाम से मार्किट में आता है तो इसकी प्राइस लगभग 50000 के करीब होने वाली है।
दोस्तों बात करे इसके कैमरा की तो पहले मोडल के मुकाबले इसे अपग्रेड कर दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल पहले था अब 48 मेगापिक्सल का कर दिया है।
दोस्तों इसकी स्क्रीन व साइज़ की बात करे तो आपको iphone 15 की तरह देखने को मिलने वाली है।
इसमें आपको 6.1 का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
इसमें आपको जो लेटेस्ट आईफोन में चिपसेट है वो A18 Bionic वो ही इस फ़ोन में मिलने वाला है।
इसमें आपको 8GB RAM देखने को मिलने वाली है साथ में 128, 256, 512 GB स्टोरेज और चार्जिंग Type-C पोर्ट की सुविधा मिलने वाली है।