झक्कास कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स हुई लीक, देखे फिचर्स!

Samsung Galaxy S25 Edge – स्मार्टफोन कम्पनी Samsung नए अपना धाकड़ स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge की कुछ डिटेल्स रिविल कर दी है जिनसे पता चलता है कि यह फोन कमाल का होने वाला है इसमे आपको 4.32Ghz क्लोक स्पीड वाला Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट प्रोसेसर दिया जाने वाला है जो बहुत पावरफुल और तेज प्रोसेसर है।

साथ ही साथ इसमे आपको 3900mAh की शानदार Battery दी जाने वाली है जो काफी बढ़िया Backup के साथ आपको मिलने वाली है।

Samsung Galaxy S25 Edge Specifications

SpecificationDetails
Display Size6.7 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
RAM8 GB
Storage128 GB
Storage TypeUFS 4.0
IP RatingIP68
Rear Camera200 MP (Wide Angle)
Front Camera12 MP (Wide Angle)
Front Video Recording4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
OSAndroid v15
Custom UIOneUI 6.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Elite
Battery Size3900 mAh, Li-ion
Fast ChargingYes, 25W Fast Charging

Samsung Galaxy S25 Edge Display

डिस्प्ले के तौर पर इसमे आपको 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो बेहद कमाल की है यह 1080×2400 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ मिलने वाली है साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जो काफी तेजी से डिस्प्ले को रिफ्रेश करता है।

वहीं इसका Screen To Body Ratio 89.3% का दिया गया है और इसके डिस्प्ले सेफ्टी की बात करे तो Screen की सेफ्टी के लिए इसके साथ Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलने वाला है इसकी पीक ब्राईटनेस लेवल 2,000 निट्ज की होने वाली है यह Display HDR10+ फिचर को भी सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S25 Edge Camera

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हो तो आपको एक बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन मिलने वाला है क्योंकि इसके रियर मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे 200MP का Wide Angle कैमरा और 50MP का Ultra Wide Angle कैमरा इसमे दिया गया है, इसके साथ ही यह HDR, Panorama और Night Mode के साथ आपको मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S25 Edge

सेल्फी और Video Calling के लिए इसके साथ 12MP का Fronte कैमरा दिया गया है जिससे बेहद कमाल की सेल्फी ली जा सकती है और आप आसानी से तगड़ी सेल्फी ले सकते है।

Samsung Galaxy S25 Edge Battery

सेमसंग गेलेक्सी S25 Edge की Battery Backup वाक़ई मे बेहद जबरदस्त है क्योंकि यह 3,900mAh की धाकड़ Battery से लैस होने वाला है जो काफी लंबे समय तक फोन को पावर देने का काम करती है यह एक लिथियम पॉलिमर से बनी Battery है जो कि Non Removable है।

Samsung Galaxy S25 Edge

इस Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 25w का Fast चार्जर दिया गया है जिससे स्मार्टफोन फटाफट चार्ज होता है साथ ही इसमे Wireless चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी दी गयी है जो तगड़ी है।

Samsung Galaxy S25 Edge Features

फिचर्स की बात करे तो इसके कई सारे फिचर्स ऐसे है जो बेहद यूनीक होने वाले है इसमे आपको 4.32Ghz क्लोक स्पीड वाला Qualcomm snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है वहीं Android 15 पर बेस्ड OneUI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम भी इसके साथ दिया गया है जो बेहद शानदार है।

ग्राफिक्स Card के लिए इसके साथ Adreno 830 इस्तेमाल किया गया है जो ग्राफिक्स की क्वालिटी बूस्ट करने का काम करता है। साथ ही इसमे In Display फिंगरप्रिंट सेंसर, Face Unlock और IP69 रेटिंग भी दी गयी है जो फोन को खराब होने से बचाती है।

Samsung Galaxy S25 Edge Launch Date In India

Launch Date की बात करे तो यह आपको आने वाले 17 May, 2025 तक मिलने की पुरी संभावना है जिसको आप Online और Offline दोनो तरह से खरीद सकते है।

Samsung Galaxy S25 Edge Price In India

अगर आप थोड़ा सा ज्यादा खर्च कर सकते है to यह फोन आपके लिए बढ़िया होने वाला है क्योंकि इसकी क़ीमत 49,999 रुपये होने वाली है जो कि इसको प्रिमियम स्मार्टफोन बनाती है और लोगो को यह फोन काफी ज्यादा पसंद आने वाला है यह क़ीमत इसकी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरियंट की क़ीमत होने वाली है

FAQ’s

Samsung Galaxy S25 Edge मे कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है?

इसमे काफी तेज तर्रार Qualcomm snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy S25 Edge की क़ीमत कितनी होने वाली है?

इसकी क़ीमत 49,999 रुपये होने वाली है जो इसको एक प्रिमियम स्मार्टफोन बनाती है।

Samsung Galaxy S25 Edge मे सेल्फी लेने के लिए कितने MP कैमरा मिलने वाला है?

इसके Front मे सेल्फी लेने के लिए 12MP कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Edge को कब Launch किया जा रहा है?

इसको भारत मे May, 2025 मे Launch किया जाने वाला है।

ALSO READ

सिर्फ 12,000 रुपये मे आ गया Infinix Note 40X स्मार्टफोन, फिचर्स देख हो जाओगे बावले!

Google Pixel 9a की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 5100mAh की धाकड़ Battery!

क़ातिल डिजाइन के साथ Realme 14 Pro हुआ Launch, क़ीमत देखे!

Apple के Iphone SE 4 के फिचर्स आये सामने, धांसू है कैमरा!

धाकड़ प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 होगा Launch, देखे फिचर्स!

ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Nothing Phone 3 आया सामने, देखे क़ीमत! 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now