OnePlus Ace 5s – दोस्तो अगर आप एक जबरदस्त कैमरा फोन लेने की सोच रहे है जो काफी मजबूत और जोरदार डिजाइन वाला हो तो अब टेंशन दूर हो गयी है क्योंकि OnePlus जल्द ही एक और 5G स्मार्टफोन Launch करने वाला है जिसका नाम OnePlus Ace 5s है जिसमे आपको काफी शानदार 7,000mAh की बहुत बड़ी Battery मिलने वाली है जो बेहद कमाल की होगी।
साथ ही आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी इसमे मिलने वाला है जिससे Video Calling भी आप कर सकते हो जो काफी कमाल का है।
OnePlus Ace 5s Specifications
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.78 inches, 1264 x 2780 pixels, 120 Hz |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
IP Rating | IP65 |
Rear Camera | 50 MP ƒ/1.8 (Wide Angle) |
Front Camera | 32 MP ƒ/2.4 (Wide Angle) |
OS | Android v15 |
Chipset | Mediatek Dimensity 9300 |
Battery Size | 7000 mAh, Li-ion Battery |
Fast Charging | Yes, 80W SUPERVOOC Charging |
OnePlus Ace 5s Display
डिस्प्ले के तौर पर इसमे आपको 6.8 इंच की Super AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलने वाली है जो बेहद शानदार है साथ ही 1264×2780 पिक्सल रेसॉल्युशन इसमे दिया गया है जबकि 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे काफी Fast स्पीड मे डिस्प्ले को रिफ्रेश किया जा सकता है।
बता दें कि इसका Screen To Body Ratio 90.9% का दिया गया है वहीं डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसके साथ Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है यह Dolby Vision, HDR10 + फिचर्स के साथ साथ 1600 निट्ज की पीक ब्राईटनेस लेवल के साथ आती है यह एक Curved डिस्प्ले है।
OnePlus Ace 5s Camera
OnePlus के इस फोन का कैमरा काफी कमाल का है इसके रियर मे ट्रिपल कैमरा Setup दिया गया है जिसमे 50MP का Wide Angle, 8MP Ultra Wide Angle और 2MP का Macro लेंस इसमे दिया गया है जबकि इसके Front मे 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे शानदार सेल्फी ली जा सकती है और Video Calling भी इससे कर सकते है।

OnePlus Ace 5s Battery
Battery के मामले मे इसमे 7,000mAh की भारी भरकम धांसू Battery मिलने वाली है जिससे काफी ज्यादा समय तक स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 80w का SuperVooc Fast चार्जर दिया गया है साथ ही 10w की रिवर्स चार्जिंग भी दी गयी है जो काफी जोरदार होने वाली है यह एक Non Removable Battery है यह लिथियम आयन से बनी Battery है।
OnePlus Ace 5s Features
OnePlus Ace 5s मे बेहद बढ़िया फिचर्स मिलने वाले है जिसमे आपको 3.25Ghz Octa Core Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है जो काफी Fast है वहीं Android 15 पर बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

इसके साथ इसमे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज इसमे दी गयी है जो UFS 4.0 स्टोरेज होने वाली है।
OnePlus Ace 5s Launch Date In India
OnePlus के इस फोन को भारत मे Launch करने की प्लानिंग पूरी कर ली गयी है और Date भी फिक्स हो चुकी है इसको 2025 के अंत तक दिसंबर मे Launch किया जा सकता है, जिसको आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है।
OnePlus Ace 5s Price In India
क़ीमत के मामले मे यह फोन एक मिड रेंज फोन होने वाला है इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरियंट की क़ीमत 34,990 रुपये होने वाली है जो बढ़िया फिचर्स के साथ आने वाला है।
FAQ’s
OnePlus Ace 5s मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
इसमे काफी जोरदार Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है।
OnePlus Ace 5s मे सेल्फी के लिए कितने MP कैमरा दिया गया है?
इसमे सेल्फी के लिए Front पर 32MP कैमरा दिया गया है जो जोरदार सेल्फी क्लिक करने के काम आयेगा।
OnePlus Ace 5s की क़ीमत कितनी होने वाली है?
यह एक मिड रेंज फोन है जिसकी क़ीमत 34,990 रुपये के आस पास होने वाली है।
OnePlus Ace 5s मे कितनी स्टोरेज मिलने वाली है?
इसमे 256GB स्टोरेज मिलने वाली है।
ALSO READ
200MP कैमरा के साथ Techno Pova 7 Pro आया सामने, मिलेगी 6,000mAh धाकड़ बैटरी!
5,700mAh बैटरी और तगड़े प्रोसेसर वाला Vivo V50 स्मार्टफोन जल्द मचायेगा तबाही, देखे फिचर्स!
Realme 12 Plus 5G लौंच हुआ 5,000mAh Battery और 12GB RAM के साथ, देखे फिचर्स!
12GB RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Oppo Find X8 Ultra मचायेगा कोहराम, देखे क़ीमत!