ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Nothing Phone 3 आया सामने, देखे क़ीमत! 

Nothing Phone 3 – Nothing कम्पनी अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन के लिए दुनिया भर मे जानी जाती है ऐसे मे अब जल्द ही स्मार्टफोन कम्पनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 3 Launch करने जा रही है, जो काफी जोरदार डिजाइन और अतरंगे फिचर्स से लैस होने वाला है।

सामने आये सूत्रो के मुताबिक कम्पनी इस फोन मे 3Ghz Octa Core वाला Qualcomm snapdragon 8s Gen3 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है जो काफी तेज तर्रार है।

Nothing Phone 3 Specifications

SpecificationsDetails
Display Size6.67 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera64 MP ƒ/1.88 (Wide Angle)
Front Camera32 MP (Wide Angle)
OSAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
Battery5000 mAh, Li-Po
Fast ChargingYes, 100W Fast Charging

Nothing Phone 3 Display

डिस्प्ले के तौर पर इसमे काफी शानदार 6.6 इंच की Super AMOLED Full HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे काफी तेजी से डिस्प्ले को रिफ्रेश कर सकते है, इसका रेसॉल्युशन 1080×2400 पिक्सल होने वाला है ऐसे मे यह काफी धाकड़ डिस्प्ले होने वाली है।

Nothing Phone 3

इसका Screen To Body Ratio 88.8% का होने वाला है जबकि Screen की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है जो सेफ्टी के लिए शानदार है साथ ही इसकी पीक ब्राईटनेस लेवल 1200 निट्ज का होने वाला है।

Nothing Phone 3 Camera

स्मार्टफोन के रियर मे बेहद कमाल का ट्रिपल कैमरा Setup दिया गया जा जो कि जोरदार है इसमे 64MP का Wide Angle कैमरा, 50MP Ultra Wide Angle कैमरा और 32MP टेलिफोटो कैमरा दिया गया है, इसमे Sony IMX766 सेंसर दिया गया है, इस कैमरा मे कई सारे फिचर्स दिये गए है जिसमे Panorama, Portrait Mode, Night Mode, Slo Mo जैसे फिचर्स दिये गए है।

साथ ही इसके Front मे सेल्फी के लिए 32MP का Punch Whole कैमरा दिया गया है जो कि Screen Falsh के साथ आने वाला है।

Nothing Phone 3 Battery

Battery के मामले मे इसमे 5,000mAh की बाहुबली बैटरी मिलने वाली है जो काफी Long Time के लिए काम मे आने वाली है इसके जरिये आप लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल कर सकते है, यह लिथियम पॉलिमर से बनी Battery है और यह एक Non Removable Battery है जो काफी शानदार है।

Nothing Phone 3

इस Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 100w का Fast चार्जर दिया गया है जो काफी बढ़िया है और बहुत तेजी से फोन को चार्ज करता है इसी के साथ 50w का wireless चार्जिंग भी दी गयी है।

Nothing Phone 3 Features

स्मार्टफोन मे ओपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android 14 पर बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जबकि प्रोसेसर के तौर पर इसमे Qualcomm snapdragon 8s Gen3 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है। 

इसी के साथ 8GB RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज इसमे मिलने वाली है जो काफी ज्यादा मेमोरी होने के लिए काफी है 

Nothing Phone 3 Launch Date In India

Nothing Phone 3 की Launch Date की बात करे तो इसकी Launching आने वाले अप्रेल, 2025 मे की जा सकती है जिसको आप Offline किसी भी स्टोर से खरीद सकते है और Online Amazon से खरीद सकते है।

Nothing Phone 3 Price In India

Nothing का यह फोन एक मिड रेंज फोन होने वाला है जो कि आम आदमी की जेब पर भारी पड़ सकता है इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की क़ीमत 45,990 रुपये रहने वाली है जो इसको एक मिड रेंज फ़ोन बनाती है।

FAQ’s

Nothing Phone 3 को कब तक Launch किया जाने वाला है? 

इसको 25 Aprail, 2025 तक Launch किया जा सकता है।

Nothing Phone 3 मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है? 

इसमे Qualcomm snapdragon 8s Gen3 चिपसेट इस्तेमाल किया जाने वाला है।

नथिंग फोन 3 की क़ीमत कितनी होने वाली है? 

इस स्मार्टफोन की क़ीमत भारत मे लगभग 45,900 रुपये होने वाली है।

Nothing Phone 3 मे कितनी स्टोरेज मिलने वाली है? 

इसमे 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है जो किसी भी तरह से यूजर को कम नही पड़ेगी।

नथिंग फोन 3 मे सेल्फी के लिए कितने MP कैमरा मिलने वाला है?

इसमे सेल्फी के लिए Front पर 32MP कैमरा मिलने वाला है।

ALSO READ

तूफानी Battery के साथ Vivo V50 मचायेगा तबाही, देखे क़ीमत और फिचर्स!

12GB RAM के साथ Realme 14T होगा इंडिया मे Launch, खतरनाक है फिचर्स!

सिर्फ 6 हजार क़ीमत मे कंटाप फिचर्स के साथ Lava Yuva Smart Launch, देखे फिचर्स!

8 हजार से भी कम मे Infinix Smart 9 HD होगा जल्द Launch, भयंकर फिचर्स के साथ!

आ गए Asus Rogfone 9 FE के फिचर्स सामने, दांतो तले अंगुली दबा लोगे!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now