Infinix Note 40X – हेलो दोस्तो अगर आप भी कम बजट मे किफायती और तगड़े फिचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है जो 5G भी हो और कैमरा भी शानदार हो तो अब आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि आज हम आपको Infinix Note 40x स्मार्टफोन के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे 5,000mAh की धाकड़ बैटरी मिलने वाली है और साथ ही ड्युल स्टीरियो स्पीकर भी मिलने वाला है।
इतनी कम क़ीमत मे आपको इसमे इतने सारे फिचर्स मिलने वाले है कि आप जानकर हैरान होने वाले हो क्योंकि यह स्मार्टफोन लोगो के बीच फिचर्स की वजह से खास पसंद किया जा रहा है।
Infinix Note 40X Specifications
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.78 inches, 1080 x 2406 pixels, 120 Hz |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB |
Rear Camera | 108 MP ƒ/1.8 (Wide Angle) |
Video Recording | 1440p @ 30 fps QHD, 1080p @ 30 fps FHD |
Flash | Yes, Quad LED |
Front Camera | 8 MP ƒ/2.2 (Wide Angle) |
OS | Android v14 |
Custom UI | XOS 14 |
Chipset | Mediatek Dimensity 6300 |
Battery Size | 5000 mAh |
Fast Charging | Yes, 18W Fast Charge |
Infinix Note 40X Display
स्मार्टफोन मे आपको 6.7 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलने वाली है जो काफी जोरदार है वही इसमे 1080×2406 पिक्सल रेसॉल्युशन वाली डिस्प्ले दी जा रही है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है जिससे स्मार्टफोन काफी तेजी से रिफ्रेश होता है।
इसका Screen To Body Ratio 93.8% होने वाला है साथ ही बता दें कि यह एक Punch Whole डिस्प्ले होने वाली है इसका ब्राईटनेस लेवल 500 निट्ज का दिया गया है।
Infinix Note 40X Camera
बात करे इसके कैमरा की तो इसमे रियर मे Dual Camera setup दिया गया है जिसमे 108MP का Wide Angle कैमरा और 2MP का AI लेंस दिया गया है जो काफी जोरदार है, इसमे कई सारे फिचर्स मिलने वाले है जिसमे Portrait Mode से लेकर Night Mode, AI Cam, Slo Mo जैसे फिचर्स इसमे दिये गए है।

जबकि सेल्फी के लिए इसके Front मे शानदार 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो Dual LED Falsh Mode के साथ आपको मिलने वाला है जिससे बेहद बढ़िया सेल्फी ली जा सकती है और Video Calling की जा सकती है।
Infinix Note 40X Battery
Battery के मामले मे यह फोन कमाल का है क्योंकि इसमे आपको 5,000mAh की धाकड़ Battery दी जा रही है जो लंबे समय तक फोन को ताक़त देती है बता दें कि इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 16 घंटो तक फोन पर बात कर सकते है, 15 घंटो तक Video स्ट्रीम कर सकते है और 90 घंटो तक लगातार म्युजिक सुन सकते है।
इस Battery के साथ आपको 18w का Fast चार्जर भी दिया गया है जिससे काफी तेजी से फ़ोन को चार्ज कर सकते है।
Infinix Note 40X Features
फिचर्स के मामले मे इस फोन का जलवा है क्योंकि इस क़ीमत मे बेहद ही जोरदार फिचर्स इसमे दिये गए है जिसमे 2.4Ghz Octa Core Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर इसमे दिया गया है वहीं Android 13 पर बेस्ड XOS 14 ओपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Infinix Note 40X Launch Date In India
स्मार्टफोन को भारत मे Launch कर दिया गया है और बात करे इसको आप कहाँ से खरीद सकते हो तो आपको बता दें कि इसको आप Amazon और Flipkart से Online खरीद सकते हो।
Infinix Note 40X Price in India
Infinix का यह फोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो सिर्फ आपको 12,000 रुपये मे मिलने वाला है जो कि 12GB RAM और 257GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जाने वाला है जो काफी शानदार है अगर आप भी कम क़ीमत वाले स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह एक बढ़िया स्मार्टफोन है और आप इसको खरीद सकते हो।
FAQ’s
Infinix Note 40X स्मार्टफोन मे कितने मा कैमरा मिलने वाला है?
इसमे आपको रियर मे 108MP कैमरा और 2MP कैमरा मिलने वाला है वहीं सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मिलने वाला है।
Infinix Note 40X मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
इसमे आपको शानदार 2.4Ghz Octa Core Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है।
इन्फ़िनिक्स Note 40x की बैटरी कैसी है?
इसमे काफी पावरफुल 5,000mAh की Battery दी जाने वाली है।
Infinix Note 40x मे कितनी स्टोरेज दी गयी है?
इसमे आपको 256GB स्टोरेज मिलने वाली है?
Infinix नोट 40X को कहाँ से खरीद सकते है?
इसको भारत मे आप Amazon और Flipkart से खरीद सकते है।
ALSO READ
Google Pixel 9a की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 5100mAh की धाकड़ Battery!
क़ातिल डिजाइन के साथ Realme 14 Pro हुआ Launch, क़ीमत देखे!
Apple के Iphone SE 4 के फिचर्स आये सामने, धांसू है कैमरा!
धाकड़ प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 होगा Launch, देखे फिचर्स!
ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Nothing Phone 3 आया सामने, देखे क़ीमत!