कम्पनी अपना एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo X200 Pro Mini लौंच करने वाली है जो 12GB RAM और शानदार स्टोरेज के साथ मिलने वाला है।
आपको बहुत सारे तगड़े तगड़े फिचर्स मिलने वाले है जो आपके काफी काम आयेंगे तो चलिए जानते है।
Vivo X200 Pro Mini डिस्प्ले के रूप मे इसमे 6.3 इंच की HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो कि 1216×2640 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ मिलने वाली है साथ ही इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है।
यह HDR10+ फिचर के साथ आती है और इसकी पीक ब्राईटनेस 4,500 निट्ज तक होने वाली है साथ ही इसका Screen To Body Ratio 90.5% का होने वाला है जो काफी शानदार है।
Vivo X200 Pro Mini का कैमरा भी जोरदार होने वाला है इसमे 50MP का Wide Angle कैमरा, 50MP टेलिफोटो कैमरा और 50MP का Ultra Wide Angle कैमरा मिलने वाला है।
Vivo X200 Pro Mini Battery धांसू है और Backup भी शानदार है इसमे आपको 5,700mAh की सिलिकॉन कार्बन Battery मिलने वाली है जो कि Non Removable है।
इसमें आपको ओपरेटिंग सिस्टम के रूप मे Android 15 दिया गया है वहीं प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।