Realme 12 Plus 5G – Realme ने अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 12 Plus को जल्द ही Launch करने का एलान कर दिया है जो कि 5000mAh की Battery के साथ मिलने वाला है साथ ही 12GB RAM भी दी गयी है जिससे स्मार्टफोन स्मूदली काम करता है आपको बता दें कि यह बेहद शानदार स्लिम सेट होने वाला है।
डिस्प्ले भी इसकी जोरदार है अगर आप भी एक डिसेंट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो तलाश खत्म कर दे क्योंकि यह बेहद कमाल का स्मार्टफोन है इसलिए एक बार इसके डिटेल्स पर जरूर नजर डाले।
Realme 12 Plus 5G Specifications
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.67 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB |
IP Rating | IP54 |
Rear Camera | 50 MP ƒ/1.9 (Wide Angle) |
Front Camera | 16 MP ƒ/2.45 (Wide Angle) |
OS | Android v14 |
Chipset | Mediatek Dimensity 7050 |
Battery Size | 5000 mAh |
Fast Charging | Yes, 67W SUPERVOOC Charge |
Realme 12 Plus 5G Display
डिस्प्ले इसकी बेहद बढ़िया है इसमे आपको 6.67 इंच की HD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो काफी जोरदार है यह 1080×2400 पिक्सल रेसॉल्युशन के साथ आने वाली है वहीं 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जिससे फोन की डिस्प्ले काफी स्मूदली काम करने वाली है।
आपको बता दें कि इसका Screen To Body Ratio 92.65% का होने वाला है यह HDR 10+ फिचर के साथ आती है और 2,000 निट्ज की पीक ब्राईटनेस के साथ आपको मिलने वाली है।
Realme 12 Plus 5G Camera
कैमरा इसका लाजवाब है क्योंकि इसके रियर मे आपको ट्रिपल कैमरा Setup मिलने वाला है जिसमे आपको 50MP का Wide Angle कैमरा, 8MP Ultra Wide Angle और 2MP का Macro लेंस दिया गया है यह कैमरा सेंसर Sony LYT-600 दिया गया है आपको बता दें कि इसमे Night Mode, Photo Mode, Panoramic Mode, Autofocus Mode आदि फिचर्स दिये गए है।

आजकल के युवाओ को सेल्फी लेना काफी पसंद होता है ऐसे मे इसके Front मे आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो काफी बढ़िया क्वालिटी की सेल्फी और Video Calling करने के लिए काम आता है।
Realme 12 Plus 5G Battery
Battery इस स्मार्टफोन की काफी कमाल की है यह 5,000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ आपको मिलने वाला है जिससे काफी लंबे समय तक आपको Battery Backup मिलने की उम्मीद है वहीं इसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 67w का SuperVooc चार्जर दिया जा रहा है जो इसको बेहद जल्द चार्ज करता है।
Realme 12 Plus 5G Features
Realme के इस स्मार्टफोन मे आपको 2.6Ghz Octa Core Speed वाला Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है जो काफी तेज तर्रार है और स्मार्टफोन बहुत तेजी से काम करता है।

वहीं ओपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इसमे आपको Android 15 पर बेस्ड Realme UI 5 का इस्तेमाल किया गया है, इसमे In Display फिंगरप्रिंट सेंसर, Face Unlock और IP54 reting भी दी गयी है जिससे Water मे गिरने पर भी कुछ हद तक पानी से इसको बचाया जा सकता है।
Realme 12 Plus 5G Launch Date In India
दोस्तो बात करे अगर इसकी Launch Date की तो यह स्मार्टफोन Launch किया जा चुका है और इसको आप Online Amazon और Flipkart से खरीद सकते है जो कि कुछ हद तक ऑफर मे आपको मिलने जायेगा।
Realme 12 Plus 5G Price In India
क़ीमत की बात करे तो यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो कि 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आपको मात्र 18,999 रुपये मे आपको मिलने वाला है।
FAQ’s
Realme 12 Plus 5G को कहाँ से खरीद सकते है?
इसको आप Online Amazon और Flipkart से एक ऑफर मे खरीद सकते है।
Realme 12 Plus 5G मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?
इसमे काफी तेज तर्रार Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
Realme 12+ 5G की क़ीमत कितनी है?
इसकी भारत मे क़ीमत मात्र 18,999 रुपये है जिसको आप अपने आस पास की शॉप से भी खरीद सकते है।
Realme 12 Plus 5G का सेल्फी कैमरा कितने MP का दिया गया है?
इसमे Front पर 16MP का कैमरा दिया गया है।
ALSO READ
मात्र इतने मे Poco X7 Pro हुआ लौंच, फिचर्स देख पगला जाओगे!
256GB वाला Realme 14X हुआ Launch, फिचर्स देख हो जाओगे हक्के बक्के!
झक्कास कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स हुई लीक, देखे फिचर्स!
सिर्फ 12,000 रुपये मे आ गया Infinix Note 40X स्मार्टफोन, फिचर्स देख हो जाओगे बावले!
Google Pixel 9a की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 5100mAh की धाकड़ Battery!
12GB RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Oppo Find X8 Ultra मचायेगा कोहराम, देखे क़ीमत!