Google Pixel 9a की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी 5100mAh की धाकड़ Battery!

Google Pixel 9a – गूगल कम्पनी का स्मार्टफोन Google Pixel 9a कई दिनों से ट्रेंड मे बना हुआ है साथ ही इसकी बहुत सी डिटेल्स सामने आ गयी है या यूँ कहे तो डिटेल्स लीक हो चुकी है ऐसे मे यहाँ आपको इसके कैमरा से लेकर Battery, प्रोसेसर तक की जानकारी आपको मिलने वाली है।

कम्पनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन के Pre Order 19 मार्च से शुरू कर दिये जायेंगे और 26 मार्च से सेल शुरू होने की पुरी संभावना है आपको बता दें कि इसमे 5,100mAh की पावरफुल Battery मिलने वाली है।

Google Pixel 9a Specifications

SpecificationDetails
Display Size6.3 inches, 1080 x 2424 pixels, 120 Hz
RAM8 GB
Storage128 GB
Rear Camera48 MP ƒ/1.7 (Wide Angle)
Front Camera13 MP ƒ/2.2 (Ultra Wide)
OSAndroid v15
ChipsetGoogle Tensor G4
Battery Size5100 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 18W

Google Pixel 9a Display

Google के इस लेटेस्ट सेट मे 6.2 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो काफी शानदार है साथ ही 1080×2424 Pixel रेसॉल्युशन डिस्प्ले मिलने वाली है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी जिससे स्मार्टफोन को काफी तेजी से रिफ्रेश किया जा सकता है।

इसका Screen To Body Ratio 83.9% का होने वाला है जो काफी शानदार है।

Google Pixel 9a Camera

कैमरा के मामले मे इसका जलवा है बता दें कि इसके रियर मे Dual Camera Setup मिलने वाला है जिसमे 48MP का Wide Angle कैमरा और 13MP का Ultra Wide Angle कैमरा होने वाला है जो काफी जोरदार है, स्मार्टफोन मे Auotofocus Mode के साथ साथ Pixel Shift, Ultra HDR, Panorama जैसे फिचर्स दिये गए है।

Google Pixel 9a

वहीं इसके Front मे सेल्फी और Video Calling के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे जोरदार और बेहद अच्छी सेल्फी ले सकते है साथ ही Video Calling भी की जा सकती है।

Google Pixel 9a Battery

Google के इस लेटेस्ट मोडल की Battery काफी धांसू दी गयी है इसमे आपको 5,100mAh की शानदार Battery दी गयी है जिससे आप काफी लंबे समय तक फोन को चला सकते हो और साथ ही इसमे Gaming भी काफी देर तक आप कर सकते हो।

Google Pixel 9a

Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 18w का Fast चार्जर दिया गया है जो कि काफी तेजी से फोन को चार्ज करने का काम करता है साथ ही 7.5w का Wireless चार्जर भी दिया गया है।

Google Pixel 9a Features

Google के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन मे 3.1Ghz Octa Core स्पीड वाला Google Tensor G4 चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है वहीं 8GB RAM और 128GH स्टोरेज इसमे मिलने वाली है jo काफी शानदार है।

Google Pixel 9a Launch Date In India

Google की तरफ से पता चला है कि इसको आने वाले 7 March, 2024 को Launch किया जा सकता है जिसको आप Online Flipkart, Amazon जैसे Online प्लेटफोर्म से खरीदकर अपना बना सकते हो।

Google Pixel 9a Price In India

यह एक हाई बजट फोन होने वाला है यानी कि यह एक Premium फोन है जो काफी ज्यादा फिचर्स से भरा हुआ है आपको बता दें कि इसकी क़ीमत 45,990 रुपये होने वाली है इसको आप Black कलर के साथ साथ कई सारे दूसरे Color मे भी खरीद सकते हो।

FAQ’s

Google Pixel 9a को कब Launch किया जा रहा है?

इसको 7 March, 2024 को Launch किया जाने वाला है।

Google Pixel 9a मे कितने GB RAM मिलने वाली है?

इसमे आपको शानदार 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।

Google Pixel 9a की क़ीमत कितनी होगी?

इसकी भारत मे क़ीमत 45,990 रुपये होने वाली है।

गूगल Pixel 9A मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है?

इसमे बेहद तेज तर्रार Google Tensor G4 चिपसेट दिया गया है।

Google Pixel 9a मे कितने MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है?

इसके Front पर सेल्फी लेने के लिए 13MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

ALSO READ

क़ातिल डिजाइन के साथ Realme 14 Pro हुआ Launch, क़ीमत देखे!

Apple के Iphone SE 4 के फिचर्स आये सामने, धांसू है कैमरा!

धाकड़ प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 होगा Launch, देखे फिचर्स!

ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ Nothing Phone 3 आया सामने, देखे क़ीमत! 

तूफानी Battery के साथ Vivo V50 मचायेगा तबाही, देखे क़ीमत और फिचर्स!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now